भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कवि होने की ज़िद में... / सत्यनारायण सोनी

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:23, 26 अक्टूबर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यनारायण सोनी |संग्रह=कवि होने...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
कवि होने की ज़िद में
लिखे जा रहा
शब्द पर शब्द।
लिखे जा रहा,
झखे जा रहा
पठनीयता की तमाम शर्तों को
ठेंगा दिखाता हुआ
जबकि सुना नहीं कभी
अपनी भाषा का
एक भी लोकगीत
पूरे मनोयोग से,
सोचा तक नहीं कि
अनायास प्रस्फुटित हुए जो उद्गार
नहीं लिखे किसी ने
कागज़ पर
कैसे बने हुए हैं
आज भी वे कण्ठहार
कितनी सदियों से
और नहीं लगी है जिन पर
किसी कवि की
कोई छाप!

2012