Last modified on 28 अक्टूबर 2012, at 17:41

पिता का मकान / पवन करण

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:41, 28 अक्टूबर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पवन करण |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> मैं आप...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं आपसे साफ़ कहूँ
मैं पिता के साथ
उनके परिवार में रहता हूँ
उनके मकान में नहीं

मुझे ये बात तिलमिला देती है
जब कोई कहता है
इकलौते लड़के हो
जो कुछ भी है पिता का

सब तुम्हारा ही तो है
पिता का मकान मुझे
अपने मकान की तरह नहीं लगता
जो अपनी ज़िन्दगी में

अपने हाथों एक बार
अपना घोंसला ज़रूर बनाता है
मैं उस पक्षी की तरह हूँ