भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सप्तपदी / लीना मल्होत्रा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:56, 8 नवम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीना मल्होत्रा |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <p...' के साथ नया पन्ना बनाया)
तुम्हारे पास सिगरेट थी
मेरे पास सूरज
सप्तपदी में दोनों ही शामिल न थे !
फिर जब मैंने
सूरज को धो-पोंछकर, चमकाकर फलक पर रखा
तो धरती क्यों गाढ़े धुएँ से भर गई
क्या तुम्हारी सिगरेट मेरे सूरज से जलती थी ?