Last modified on 21 नवम्बर 2012, at 23:21

अस्वीकार की अनन्य / देवी प्रसाद मिश्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:21, 21 नवम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी प्रसाद मिश्र}} <poem> इन्द्र, आप ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इन्द्र, आप यहाँ से जाएँ
तो पानी बरसे

मारूत, आप यहाँ से कू़च करें
तो हवा चले

बृहस्पति, आप यहाँ से हटें
तो बुद्धि कुछ काम करना शुरू करे

अदिति, आप यहाँ से चलें
तो कुछ ढंग की संततियाँ जन्म लें

रूद्र, आप यहाँ से दफ़ा हों
तो कुछ क्रोध आना शुरू हो

देवियो-देवताओ ! हम आपसे
जो कुछ कह रहे हैं
प्रार्थना के शिल्प में नहीं