भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कतरा कर ओस निकल भागी / विमल राजस्थानी
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:33, 5 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल राजस्थानी |संग्रह=फूल और अंग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मैं प्यासा ही रह गया, प्यार के बादल लौटे बिन बरसे
जीवन के मरू में हृदय खोजकर
हार गया तृण-तरू-छाया
उजले-काले डैनों वाले-
घन-विहगों ने भी भरमाया
कतरा कर ओस निकल भागी, रेतों में घुलने के डर से
मैं प्यासा ही रह गया, प्यार के बादल लौटे बिन बरसे
ऊसर की अंध आँधी से
जलने वालों को तृप्ति मिली
दुनियाँ मुस्कायी जब मेरे-
कोमल मन की बुनियाद हिली
जब फैली अंजलि भरी नहीं ऊपर वाले ने ऊपर से
मन पिघला, पीर उमड़ आयी निज के नयनों के निर्झर से