Last modified on 9 दिसम्बर 2012, at 20:12

परत दर परत / संगीता गुप्ता

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:12, 9 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संगीता गुप्ता |संग्रह=इस पार उस प...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

परत दर परत
उदासी के कोहरे को
पार कर
मैं पहुँची सूरज के पास
तबदील हो गया
उसका चेहरा तुम्हारे चेहरे में
देखती रह गयी उसे
हतप्रभ मैं
लगा जैसे
खो गई हूँ
किसी ख्वाब में

अगले पल
इस एहसास से
भारी हो गया मन कि
न तो सूरज समा सकता है
मेरी मुट्ठी में
न तुम

सूरज तो उन सभी का है जो इन्तजार में हैं सुबह की