Last modified on 16 जनवरी 2013, at 14:10

अनाम ‘वह’ के लिए / पुष्पिता

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:10, 16 जनवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुष्पिता |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> वह ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 वह
हमेशा जागती रहती है
नदी की तरह

वह
हमेशा खड़ी रहती है
पहाड़ की तरह

वह
हमेशा चलती रहती है
हवा की तरह

वह अपने भीतर
कभी अपनी ॠतुएँ
नहीं देख पाती है

वह
अपनी ही नदी में
कभी नहीं नहा पाती है

वह
अपने ही स्वाद को
कभी नहीं चख पाती है ।