Last modified on 3 फ़रवरी 2013, at 17:36

चिड़िया / राजेश जोशी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:36, 3 फ़रवरी 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उजली धूप में
पानी बरस रहा है
"चिड़िया का ब्याह हो रहा होगा"
कहती है मुनिया ।

कहती है मुनिया ।
चिड़िया का एक पंख
धूप है
एक पंख
पानी ।

चोंच में
जो दाना है
वह दाना
दाना पानी भी भी है
‌और आकाश भी ।