भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ुशी / दिविक रमेश

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:27, 18 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिविक रमेश |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> (दि...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(दिल्ली में क्रूरतम बलात्कार की शिकार दामिनी के पक्ष में 21.12.2012 को उमड़े जन-सैलाब को देखकर)

ख़ुशी को मैंने
उँगलियों में पकड़ा
और सहलाया उसकी पँखुड़ियों को

पाया
ख़ुशी शर्माते-शर्माते
सकुचा गई थी

मैंने
थोड़ा खोला ख़ुशी की पँखुड़ियों को

पाया
ख़ुशी मेरी ख़ुशी में
सम्मिलित हो गई थी

मैंने खोल दिया पूरा
और कर दिया अर्पित उसे
उस पूरी दुनिया पर
जहाँ नहीं थी वह

पाया
मैंने कभी नहीं देखा था ख़ुशी को
इससे ज़्यादा ख़ुश
पहले कभी

ताज्जुब
मेरी ख़ुशी तक मना रही थी जश्न
जैसे मुक्त हो गई हो मेरी क़ैद से ।