भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
निज़ामुद्दीन-12 / देवी प्रसाद मिश्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:38, 24 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवी प्रसाद मिश्र }} {{KKCatKavita}} <poem> ये म...' के साथ नया पन्ना बनाया)
ये मेरी हसरत का वाक़या है तुम्हारी हसरत भी जान लूँ मैं ।
किसी सड़क पर अगर मिलो तो ये सूखी रोटी ही बाँट लूँ मैं ।
ये किस तरफ़ से निकल पड़े हो बहुत ख़ुशी तो कभी नहीं थी,
जो देखा ऊपर तो देखा नीचे कि कैसे रहते कि छत नहीं थी ।
अभी किसी से कहूँ तो क्या कि कहाँ से मैंने शुरू किया था,
जो हाथ लिखता है वो हाथ मैंने किसी को यूँ ही क्यूँ दे दिया था ।
ये क़िस्सा इतना है जितना जानो ये मेरे हिस्से की रोशनी है,
ये मेरी चादर है, तेरी चादर बहुत पसीने में खूँ सनी है ।