भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मंज़िल तक हरगिज़ न पहुँचता / हस्तीमल 'हस्ती'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:41, 26 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हस्तीमल 'हस्ती' }} {{KKCatNazm}} <poem> मंज़िल त...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मंज़िल तक हरगिज़ न पहुँचता
साथ न रहता गर ठोकर का ।

किसको लेता साथ सफ़र में
मैं ख़ुद अपने साथ नहीं था ।

इन्सानों की फ़ितरत में है
मेरा तेरा तेरा मेरा ।

इस युग की शम्में देती हैं
उजियारा अँधियारे जैसा ।

सच से जान बचाकर ‘हस्ती’
क़त्ल किया है मैंने मेरा ।