भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुफ़्लिसी सब बहार खोती है / वली दक्कनी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:51, 7 मार्च 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वली दक्कनी }} {{KKCatGhazal}} <poem> मुफ़्लिसी स...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मुफ़्लिसी सब बहार खोती है
मर्द का एतिबार खोती है
क्यूँ कि हासिल हो मुझकूँ जमीयत
ज़ुल्फ़ तेरी क़रार खोती है
हर सहर शोख़ की निगह की शराब
मुझ अखाँ का क़रार खोती है
क्यूँकि मिलना सनम का तर्क करूँ
दिलबरी इख़्तियार खोती है
ऐ 'वली' आब उस परीरू की
मुझ सिने का ग़ुबार खोती है