भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुनिया की सबसे हसीन औरत / दिनकर कुमार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:11, 12 मार्च 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुनिया की सबसे हसीन औरत
ग़रीबी की रेखा पर चढ़कर
मुस्कुराती है
ठंडे चूल्हे की तरह सर्द हैं
उसके होंठ
असमय ही वृद्धा बन जाने वाली
बच्ची से मिलती हैं
उसकी आँखें

दुनिया की सबसे हसीन औरत
हमें बताएगी
भूख लगने पर रोटी नहीं मिले
तो केक खा लेना
प्यास लगने पर
शुद्ध पेयजल नहीं मिले
तो कोल्ड-ड्रिंक पी लेना

दुनिया की सबसे हसीन औरत
हमारी नींद की गुफ़ा में
समा जाती है
हमारे सबसे हसीन सपनों को
बटोरती है
और ग़ायब हो जाती है