भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैं कैसे आनन्द मनाऊँ / गिरिजाकुमार माथुर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:32, 14 मार्च 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गिरिजाकुमार माथुर }} {{KKCatGeet}} <poem> मैं क...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मैं कैसे आनन्द मनाऊँ
तुमने कहा हँसूँ रोने में रोते-रोते गीत सुनाऊँ
झुलस गया सुख मन ही मन में
लपट उठी जीवन-जीवन में
नया प्यार बलिदान हो गया
पर प्यासी आत्मा मँडराती
प्रीति सन्ध्या के समय गगन में
अपने ही मरने पर बोलो कैसे घी के दीप जलाऊँ
गरम भस्म माथे पर लिपटी
कैसे उसको चन्दन कर लूँ
प्याला जो भर गया ज़हर से
सुधा कहाँ से उसमें भर लूँ
कैसे उसको महल बना दूँ
धूल बन चुका है जो खँडहर
चिता बने जीवन को आज
सुहाग-चाँदनी कैसे कर दूँ
कैसे हँस कर आशाओं के मरघट पर बिखराऊँ रोली
होली के छन्दों में कैसे दीपावलि के बन्द बनाऊँ