Last modified on 14 मार्च 2013, at 12:48

भूले हुओं का गीत / गिरिजाकुमार माथुर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:48, 14 मार्च 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गिरिजाकुमार माथुर }} {{KKCatGeet}} <poem> बरसो...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बरसों के बाद कभी
हम तुम यदि मिलें कहीं
देखें कुछ परिचित से
लेकिन पहिचानें ना

याद भी न आए नाम
रूप रंग, काम, धाम
सोचें
यह संभव है
पर, मन में मानें ना

हो न याद, एक बार
आया तूफ़ान, ज्‍वार
बन्‍द मिटे पृष्‍ठों को
पढ़ने की ठानें ना

बातें जो साथ हुईं
बातों के साथ गईं
आँखें जो मिली रहीं
उनको भी जानें ना ।