Last modified on 21 मार्च 2013, at 13:17

बारिश की प्रतीक्षा / दिनकर कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:17, 21 मार्च 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनकर कुमार |संग्रह=उसका रिश्ता ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सुबह उठते ही बारिश की प्रतीक्षा शुरू हो जाती है
पेड़ों को भी बारिश की प्रतीक्षा है
चिड़ियों को भी
झुलसे हुए पहाड़ों को भी
और सूखे हुए हृदय को भी

कहाँ से आते हैं बादल के टुकड़े
अठखेलियाँ करते हैं धूप के साथ
कहाँ चले जाते हैं
बादल के टुकड़े

शाम को कहते हैं
आज भी बारिश नहीं हुई
शायद कल हो
इसी आशा के साथ
उमस की नींद में गुम होने की
कोशिश शुरू हो जाती है

फिर सपने में दूध की बारिश का दृश्य
पेड़ों का झुरमुट और झरने
लहराते बाल और खिलखिलाहट का संगीत
ताज़गी से भरपूर हवा ।