Last modified on 7 अप्रैल 2013, at 10:21

चेहरे पर भूख के हस्ताक्षर थे / दिनकर कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:21, 7 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनकर कुमार |संग्रह=उसका रिश्ता ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चेहरे पर भूख के हस्ताक्षर थे
इसलिए
सामूहिक रूप से पारित किया गया
भर्त्सना का प्रस्ताव

सलाह दी गई
सम्भ्रान्त लोग नज़र झुकाकर चलें
नाक पर रख लें रूमाल
काला चश्मा पहनें

पुटपाथों पर मक्खियों से घिरी
लाश हो
या अद्धमूर्च्छित नर-कंकाल हो
द्रवित होने की ज़रूरत नहीं है

अपनी दया अपनी करुणा
अपने लिए बचाकर रखें
वसीयत में
बच्चों के नाम लिख जाएँ

ग़ौर नहीं करें--
वातानुकूलित रेस्त्राँ के शीशे पर
चेहरे गड़ाए खड़े
कीड़े-मकोड़े पर

प्रस्ताव की प्रतिलिपियाँ
जेब में हमेशा रखें
और नंग-धड़ंग आबादी से
ख़ुद को दूर रखें

चेहरे पर भूख के हस्ताक्षर थे
इसीलिए
मनुष्यों की कतार से
खारिज हुए मनुष्य ।