Last modified on 12 अप्रैल 2013, at 22:29

रोको मत टोको मत / गुलज़ार

Umesh Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:29, 12 अप्रैल 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
रोको मत टोको मत
सोचने दो इन्हें सोचने दो
रोको मत टोको मत
होए टोको मत इन्हें सोचने दो

मुश्किलों के हल खोजने दो
रोको मत टोको मत
निकलने तो दो आसमां से जुड़ेंगे
अरे अंडे के अन्दर ही कैसे उड़ेंगे यार

निकालने दो पाँव जुराबें बहुत हैं
किताबों के बाहर किताबें बहुत हैं

बच्चों के एक विज्ञापन के लिए लिखा जिंगल(2013).