Last modified on 15 अक्टूबर 2007, at 12:49

आज दे वरदान! / महादेवी वर्मा

59.163.209.5 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 12:49, 15 अक्टूबर 2007 का अवतरण (New page: == आज दे वरदान! == वेदने वह स्नेह-अँचल-छाँह का वरदान! ज्वाल पारावार-सी है, ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज दे वरदान!

वेदने वह स्नेह-अँचल-छाँह का वरदान!


ज्वाल पारावार-सी है,

श्रृंखला पतवार-सी है,

बिखरती उर की तरी में

आज तो हर साँस बनती शत शिला के भार-सी है!

स्निग्ध चितवन में मिले सुख का पुलिन अनजान!


तूँबियाँ, दुख-भार जैसी,

खूँटियाँ अंगार जैसी,

ज्वलित जीवन-वीण में अब,

धूम-लेखायें उलझतीं उँगलियों से तार जैसी,

छू इसे फिर क्षार में भर करुण कोमल गान!


अब न कह ‘जग रिक्त है यह’

‘पंक ही से सिक्त है यह’

देख तो रज में अंचचल,

स्वर्ग का युवराज तेरे अश्रु से अभिसिक्त है यह!

अमिट घन-सा दे अखिल रस-रूपमय निर्वाण!


स्वप्न-संगी पंथ पर हो,

चाप का पाथेय भर हो,

तिमिर झंझावात ही में

खोजता इसको अमर गति कीकथा का एक स्वर हो!

यह प्रलय को भेंट कर अपना पता ले जान!

आज दे वरदान!