Last modified on 12 मई 2013, at 00:51

अहम / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित

Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:51, 12 मई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालित्य ललित |संग्रह=समझदार किसि...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
अहम की लड़ाई मे
भिड़ते हम
कितने भारतीय हैं
कितने संत सरीखे
शायद
दो प्रतिशत भी नहीं
देश की फिक्र नहीं
पर
फिक्र है बैंक बैलेंस की
अहम शब्द
शायद दीमक से बड़ा है
जो सदियों से
डंस रहा है
सदियों तक डंसेगा
और आदमी की
गैरत बुरादे-सी
झर जाएगी
एक दिन
इस फर्श पर
जो चिकना है