Last modified on 12 मई 2013, at 01:03

प्रतिस्पर्धा / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित

Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:03, 12 मई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालित्य ललित |संग्रह=समझदार किसि...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
प्रतिस्पर्धा में हम
एक दूसरे को
गिराते, धमकाते
उकसाते
खामखाह परेशानी को
ओढ़ते, बिछाते या
पालते-पोसते
क्या
पाना चाहते हैं
अकसर जवाब सुनामी देगा
‘एक मुकाम’
और
आप हो जाते हैं
खामोश !
बस ?
और कहो तो
छाई रहती शांति
कोई जवाब नहीं
तो
ऐसी प्रतिस्पर्धा
किस काम की
कि बढ़ने के लिए
कुतर दो या कुतर लो
किसी के पंख
कुछ पल जरा सोच के देखो
कि
खुशी बांटना कितना
अच्छा लगता है
कभी महसूस करो
करके देखो तो
कितना भला है
यह सब जो तुम कर रहे हो
उससे तो
बहुत ही भला है