Last modified on 12 मई 2013, at 01:07

आदत / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित

Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:07, 12 मई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालित्य ललित |संग्रह=समझदार किसि...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
कभी वो दिन
वो पल
याद करो
जब तुमने
किसी से
झूठ बोला था
या
कंकर से
खंभेल पर लगा बल्ब तोड़ा था
मुझे मालूम है
तुम्हारी स्मृति-कलश में
पहले ही इतनी
फाइलें हैं
जिसे तुम ‘डिलीट’
करना नहीं चाहते
ऐसा ना करो
जो अनुपयोगी है
उसे हटा दो
जो कोमल है
उपयोगी है
उसे ही संजोकर रखो
जिसे आप-हम संजो नहीं -
सकते
यह हमारी आदत में -
शुमार हो चुका है
जिसे हम बदलना नहीं चाहते