भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फ़ाइल / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित
Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:28, 12 मई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लालित्य ललित |संग्रह=समझदार किसि...' के साथ नया पन्ना बनाया)
किस को
सुधारोगे तुम
उनको
जिनका काम है
अवैध इमारत खड़ी करना
सीमेंट में मिलावट करना
नकली ड्राफ्ट बनवाकर
नकली दस्तावेज को
पक्का दिखाना
बहन-भाई के संबंधों में
सेंध लगाना
कमीशन उगाना
कोयले की दलाली करना
या
ऐसे वैसे सभी काम
जिनसे
‘ऊपर’ की
आमदनी होती है
या
तो वे लोग
तुम्हारा तबादला करा देंगे
या झूठे आरोप लगा के
फंसवा देंगे
अब फैसला तुम्हारा है
फाइल निकालते हो या...
निर्णय आपका है हजूर
आए दिन निर्दोष लोग
सड़क पर मारे जाते हैं
घर पर
बीवी-बच्चे हैं ना!
मुच्छड़ ठेकेदार ने
मंद-मंद मुस्कराते हुए
बात पूरी की
और
बड़े बाबू ने फाइल
आगे बढ़ा दी