उन निगाहों का मोरचा टूटा
क़सरे<ref>किला</ref>दिल का मुहासरा टूटा
कुछ सलामत नहीं था दुनिया में
जिस घड़ी मेरा हौसला टूटा
सच बताओ हमारी आहट पर
किस मुनाफ़िक़<ref> गद्दार</ref> का क़हक़हा टूटा
कितने हिस्सों में बँट गया हूँ मैं
अक्स बिखरा या आईना टूटा
आज़मा कर तुझे भी देख लिया
आज इक और वाहिमा<ref> भ्रम</ref> टूटा
नींद आयी कहाँ है आँखों में
जब से ख़्वाबों का सिलसिला टूटा
दिल भी बाज़ार से कहाँ तक लाऊँ
एक हफ़्ते में दूसरा टूटा
रात पलकों पे आ के लेट गयी
और ग़ज़ल का भी क़ाफ़िया<ref> तुकान्त</ref> टूटा
शब्दार्थ
<references/>