भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क़िस्सा पुराना है / रामजी यादव
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:40, 13 मई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामजी यादव |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> ला...' के साथ नया पन्ना बनाया)
लाखों जंगलों की राख़ के कणों की संख्या से भी ज़्यादा वर्षों पहले
तपते हुए अग्निपिंडों से पिघलते लावों के ठंडा होने से भी पहले
उससे भी पहले जब बून्दें बनना शुरू हुई होंगी पहली
पृथ्वी ने आकार लेना शुरू किया होगा उससे भी पहले
मैंने चाहा होगा तुम्हें इतनी ही शिद्दत से
और तुम न मिली होगी तो बदल गया होऊँगा कोयले में
सहस्राब्दियों तक दबा रहा होऊँगा धरती की गर्भ में
और बाहर निकाला गया होऊँगा फिर से धधकने के लिए
एक मनुष्य एक मनुष्य के लिए कोयले से भी तेज़ धधकता है !