भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम जानते हैं / नीरज दइया
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:16, 16 मई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरज दइया |संग्रह= उचटी हुई नींद }} ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
अभी इस वक्त
बहुत कुछ हो जाएगा-
मसलन इस संसार की
बढ़ जाएगी आबादी
और जन्म से पहले ही
हत्यारे खोजेंगे कन्या-भ्रूण
यह कोई नई बात नहीं !
क्या है नई बात ?
क्या है ऐसी कोई बात
जिसे हम नहीं जानते ?
हम जानते हैं-
सारी की सारी बातें ।
कविता में इस वक्त
क्या कहूं नई बात?
क्या चाहते हैं आप?
क्या हर किसी की चाहत
संभव है पूरी होना
किसी एक कवि में!
किसी एक कविता में!!