भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यही तो सवाल है / नाज़िम हिक़मत

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:36, 7 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नाज़िम हिक़मत |अनुवादक=सुरेश सलि...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 (लम्बी कविता का एक अंश)

दुनिया की सारी दौलत से पूरी नहीं हो सकती उनकी हवस
चाहते हैं बनाना वे ढेर सारी रक़म
उनके लिए दौलत के अम्बार लगाने के लिए
तुम्‍हें मारना होगा औरों को, ख़ुद भी मरना होगा दम-ब-दम ।

झाँसा पट्टी में उनकी आना है?
या धता बताना है ?
तुम्‍हारे सामने यही तो सवाल है !
झाँसें में न आए तो जियोगे ता-क़यामत
और अगर आ गए तो मरना हरहाल है ।

(1951)