Last modified on 11 जून 2013, at 16:42

सब इख़्तियार मेरा तुज हात है प्यारा / क़ुली 'क़ुतुब' शाह

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:42, 11 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=क़ुली 'क़ुतुब' शाह |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सब इख़्तियार मेरा तुज हात है प्यारा
जिस हाल सूँ रखेगा है ओ ख़ुशी हमारा

नयना अँझूँ सूँ धोऊँ पग अप पलक सूँ झाडूँ
जे कुई ख़बर सो लियावे मुख फूल का तुम्हारा

बुत-ख़ाने नयन तेरे होर बुत नयन कियाँ पुतलियाँ
मुज नयन में पुजारी पूजा अधान हमारा

उस पुतलियाँ की सूरत कुई ख़्वाब में जो देखे
रश्क आए मुज करे मत कोई सजदा उस दवारा

तुज ख़याल की हवस थे है जिउ हमन सो ज़िंदा
ओ ख़याल कद ने जावे हम सर थे टुक बहारा