भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सम्पूर्ण जलमंडल को मथते हुए / महेश वर्मा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:35, 15 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश वर्मा |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> नदी ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
नदी कोई नहीं हमारे शहर में
शायद इसीलिये नहीं कोई नाविक ।
थोड़ी दूर पर जो नदियाँ हैं
इतनी वे चौड़ी नहीं कि चलाई जा सके नाव ।
बच्चों की नाव के लिहाज़ से थोड़ा तेज
इनका बहना, ठुनकना ।
यात्रा में कहीं जाते ट्रेन पर अचानक
कोई नदी आ जाए कि पुल की गडगडाहट से ही जागे थे,
यहीं दिखाई पड़ते हैं : नाविक और नाव।
दूर से नाव का चलना नहीं दीखता
नाविक की देह का आलोडन बस दिखाई देता है ।
(कि अकेले
अपनी डान्ड चला रहा है )