भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मंगलाचरण(वाणी-स्तवन) / प्रतिभा सक्सेना

Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:14, 15 जून 2013 का अवतरण ('{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रतिभा सक्सेना |संग्रह= उत्तर कथ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

{KKGlobal}}

आँज नव-नव दृष्टियाँ गोचर नयन में,
मंत्र सम स्वर फूँकतीं अंतःकरण में,
देवि,चिर-चैतन्यमयि तुम कौन?

मैं स्वरा हूँ, ज्ञान हूँ, विज्ञान हूँ मैं,
मैं सकल विद्या कला की केन्द्र भूता,
व्यक्ति में अभिव्यक्ति में, अनुभूति -चिन्तन में सतत हूँ,
नाद हूँ, शब्दात्मिका मैं सभी तत्वों की प्रसूता!
वैखरी से परा-पश्यंती तलक,
मैं ही बसी संज्ञा, क्रिया के धारकों में
भोगकर्त्री हूँ स्वयं, प्रतिरूप बन कर,
भूमिका नव धार आठों कारकों में!

मैं प्रकृष्ट विचार जो प्रत्येक रचना में सँवरता,
मूल हूँ शाखा-प्रशाखा में सतत विस्तार पाती,
धारणा बन शुद्ध, अंतर्जगत में अभिव्यक्त होती,
बाह्य प्रतिकृति सृष्टि है, प्रकृत्यानुरूप स्वरूप धरती!
पञ्चभौतिक जीव मेरा शंख है, मैं फूँक भर-भर कर बजाती,
नाद की झंकार हर आवर्त में भर,
उर- विवर आवृत्तियाँ रच-रच गुँजाती!
सतत श्री-सौंदर्य का अभिधान करती,
मुक्ति का रस भोग मैं निष्काम करती
स्फुरित हो अंतःकरण की शुद्ध चिति में,
कल्पना में सत्य का अवधान धरती!

सप्त रंग विलीन, ऐसी शुभ्रता हूँ,
सप्तस्वर लयलीन अपरा वाक् हूँ मैं,
अवतरित आनन्द बन अंतःकरण में,
पार्थिव तन में विहरती दिव्यता हूँ!
साक्षी मैं और दृष्टा हूँ निरंतर,
ऊर्जस्वित, अनिरुद्ध मैं अव्याकृता हूँ!
काल बेबस निमिष-निमिष निहारता,
मैं स्वयं में संपूर्ण अजरा अक्षरा हूँ!
अप्रतिहत मैं, सहित, द्वंद्वातीत हूँ मैं,
मैं सतत चिन्मयी अपरूपा गिरा हूँ