Last modified on 16 जून 2013, at 09:46

धूल की जगह / महेश वर्मा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:46, 16 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश वर्मा |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> किस...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

किसी चीज़ को रखने की जगह बनाते ही धूल
की जगह भी बन जाती -- शयन कक्ष का पलंग
लगते ही उसके नीचे सोने लगी थी मृत्यु की
बिल्ली । हम आदतें थे एक दूसरे की और वस्तुएँ
थे वस्तुओं के साथ अपने रिश्ते में ।

कितना भयावह है सोचना कि एक वाक्य
अपने सरलतम रूप में भी कभी समझा नहीं
जा पाएगा पूर्णता में । हम अजनबी थे अपनी
भाषा में, अपने गूंगेपन में रुँधे गले का रूपक
यह संसार ।

कुछ आहटें बाहर की कुछ यातना के चित्र । ठंड में
पहनने के ढेर सारे कोट और कई जोड़े जूते हमारे
पुरानेपन के गवाह जहाँ मालूम था कि धूप
आने पर क्या फैलाना है, क्या समेट लेना है
बारिश में ।

कोई गीत था तो यहीं था ।