भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धुआँ शोरिश रवानी बे-यक़ीनी / ख़ालिद कर्रार
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:35, 16 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ख़ालिद कर्रार |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <po...' के साथ नया पन्ना बनाया)
धुआँ शोरिश रवानी बे-यक़ीनी
हवा रफ़्तार पानी बे-यक़ीनी
ख़ला इंसान वहशत ख़ाक हिजरत
मकाँ रस्ते निशानी बे-यक़ीनी
अज़ल बाबील रावी ख़ून आदम
अब क़ाबील सानी बे-यक़ीनी
अज़ल ख़ाली ख़ला अंजाम आख़िर
अबद आबाद फ़ानी बे-यक़ीनी
बदन आगोश रस्ता काम गंदुम
दवा बच्चे जवानी बे-यक़ीनी
फ़ज़ा रौशन अँधेरा जश्न गलियाँ
ख़ुशी मातम कहानी बे-यक़ीनी
मसाजिद शंख माबद बुत कलीसे
यक़ीं सर भीड़ पानी बे-यक़ीनी