भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चैत में बवण्डर / कमलेश
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:36, 22 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem> चैत में ब...' के साथ नया पन्ना बनाया)
चैत में बवण्डर
खेतों की मिट्टी उड़ा ले जा रहा है ;
दुपहर में ही भरने लगा है
आसमान में अन्धकार ;
फेंकरने लगी हैं बिल्लियाँ
घरों से निकल कर ;
सिवान में स्यार हुआँ-हुआँ करते हैं ।
भाग रहे हैं ढोर
वन की ओर
आसमान की ओर मँह उठा
रम्भाती है गाय
बिलगता बछेड़ा
चुप हो जाता है ।
कोई कहर नहीं आता
हो जाता शान्त धीरे-धीरे यह उत्पात ।
केवल खलिहान में पड़ी फ़सल में
गेहूँ का दाना
काला पड़ जाता है ।