भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुकाफात / नून मीम राशिद
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:39, 29 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='नुशूर' वाहिदी |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem>...' के साथ नया पन्ना बनाया)
अदम वजूद के मा-बैन फ़ासला है बहुत
ये फ़ासला हमें इक रोज़ तय तो करना है
वो किश्त-ए-गुल हो के हम बोएँ राह में काँटे
कोई भी फ़ेल हो पर एक दिन तो मरना है
हमारे पीछे हैं वो भी हमें अज़ीज़ हैं जो
इसी तरफ़ से उन्हें एक दिन गुज़रना है
सबा-बुरीदा भी गुल है वफ़ा गुज़ीदा भी दिल
ये बात जे़हन में रखनी है और डरना है
किसी ने पहले लगाए थे साया-दार षजर
इन्हीं की छाँव में बैठे हैं आज हम आ कर