भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तसव्वुफ / नून मीम राशिद
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:44, 29 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='नुशूर' वाहिदी |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem>...' के साथ नया पन्ना बनाया)
हम तसव्वुफ़ ले ख़राबों के मकीं
वक़्त के तूल-ए-आलम-नाक के परवर्दा हैं
एक तारीक अज़ल नूर-ए-अबद से ख़ाली !
हम जो सदियों से चले हैं
तो समझते हैं कि साहिल पाया
अपनी दिन रात की पा-कूबी का हासिल पाया
हम तसव्वुफ़ के निहाँ-ख़ानों में बसने वाले
अपनी पामाली के अफ़्सानों पे हँसने वाले
हम समझते हैं निशान-ए-सर-ए-मंज़िल पाया