भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
याद / फ़ाज़िल जमीली
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:09, 29 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़ाज़िल जमीली |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> त...' के साथ नया पन्ना बनाया)
तुम हँसती हो,
जैसे सावन गाता है मल्हार
तुम रोती हो,
जैसे बारिश, वो भी मूसलाधार
तुम चलती हो,
सुबह सवेरे जैसे चले हवा
तुम रुकती हो,
माँग रहा हो जैसे कोई दुआ
तुम सोती हो,
टूट रही हो जैसे कोई अँगड़ाई
मैंने जितने मौसम देखे,
याद तुम्हारी आई ।