Last modified on 30 जून 2013, at 07:52

ज़िंदगी का बना सहारा भी / महेश चंद्र 'नक्श'

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:52, 30 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश चंद्र 'नक्श' |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ज़िंदगी का बना सहारा भी
और उन के करम ने मारा भी

इश्क़ ही फिर पलट के आ न सका
हुस्न-ए-मग़रूर ने पुकारा भी

कौन डूबा जो यूँ पशेमाँ है
मौज-ए-तूफ़ाँ भी तेज़ धारा भी

हम ने दुनिया की राह पर चलते
दिल का होता अगर गवारा भी

उम्र भर तीरगी से खेले हैं
कोई हँसता हुआ सितारा भी

फूल रोते हैं ख़ार हँसते हैं
देख गुलशन का ये नज़ारा भी

दिल की दुनिया तो जगमगा उट्ठे
‘नक्श’ भड़के कोई शरारा भी