Last modified on 8 जुलाई 2013, at 11:56

नरम ख़ामोशी / पुष्पिता

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:56, 8 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुष्पिता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

प्रेम
अनुभूतियों का अन्वेषक है
प्रेम
अपने जीवन में
रचा है — नया जीवन

खोजता है —
स्नेह-सृजन के नूतन स्रोत

प्रेमानुभूति का तरल-पथ
अभिव्यक्ति की नरम ख़ामोशी
अनुभूति का मौनानन्द
अनकहा —
पर भीतर-ही-भीतर
सब कुछ कहता हुआ
जिसे पहली बार सुनती है — आत्मा
और समझ पाती है —
प्रेम-सुख का अर्थ
जो
देह से उपजता है
देह से परे जाकर