Last modified on 8 जुलाई 2013, at 12:02

समर्पण के नाम सम्बोधन / पुष्पिता

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:02, 8 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुष्पिता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अपनी फड़फड़ाहट
सौंप देती है पक्षियों को

अपना ताप
लौटा देती है सूरज को

अपना आवेग
दे देती है हवाओं को

अपनी प्यास
भेज देती है नदी के ओठों को

अपना अकेलापन
घोल देती है एकान्त कोने में

फिर भी
हाँ... फिर भी
उसके पास
यह सब बचा रह जाता है
उसकी पहचान बन कर

मन्दिर में
ईश्वर को हाज़िर मानकर
वह लौटा देती है
अपनी आत्मा
गहरी शान्ति के लिए

बहुत
ख़ामोशी है
शब्द की तरह

आँखें
खुली हैं
क़िताब की तरह

हाथ की उँगलियों में
फँसी है पेंसिल
उतरती हैं उससे काँपती रेखाएँ
और सिहरते शब्द

मन
अब तक नहीं जान पाया
कैसे कहे अपनी बात
कि वह समझी जाए
जो वह कहना चाहता है
ईश्वर को ईश्वर
और
ज़रूरत को ज़रूरत