Last modified on 9 जुलाई 2013, at 09:02

क्या वो लम्हा ठहर गया होगा.. / श्रद्धा जैन


(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब मिटा कर नगर गया होगा
क्या वो लम्हा ठहर गया होगा
     
आइने की उसे न थी आदत
खुद से मिलते ही डर गया होगा

वह जो बस जिस्म का सवाली था
उसका दामन तो भर गया होगा

अब न ढूंढो कि सुबह का भूला
शाम होते ही घर गया होगा

खिल उठी फिर से इक कली "श्रद्धा"
ज़ख़्म था दिल में, भर गया होगा