Last modified on 10 जुलाई 2013, at 08:39

जिस ने भी दास्ताँ लिखी होगी / शाइस्ता यूसुफ़

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:39, 10 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शाइस्ता यूसुफ़ |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जिस ने भी दास्ताँ लिखी होगी
कुछ तो सच्चाई भी रही होगी

क्यूँ मिरे दर्द को यक़ीं है बहुत
तेरी आँखों में भी नमी होगी

क्या करूँ दूसरे जन्म का मैं
ज़िंदगी कल भी अजनबी होगी

कितनी अंधी है आरजू मेरी
क्या कभी इस में रौशनी होगी

कैद से हो चुकी हूँ फिर आज़ाद
जाने किस ने गवाही दी होगी