भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ग़म से बिखरा न पैमाल हुआ / हसन 'नईम'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:22, 27 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हकीम 'नासिर' }} {{KKCatGhazal}} <poem> ग़म से बिखर...' के साथ नया पन्ना बनाया)
ग़म से बिखरा न पैमाल हुआ
मैं तो ग़म से ही बे-मिसाल हुआ
वक़्त गुज़रा तो मौजा-ए-गुल था
वक़्त ठहरा तो माह ओ साल हुआ
हम गए जिस शजर के साए में
उस के गिरने का एहतिमाल हुआ
बस कि वहशत थी कार-ए-दुनिया से
कुछ भी हासिल न हस्ब-ए-हाल हुआ
सुन के ईरान के नए क़िस्से
कुछ अजब सूफ़ियों का हाल हुआ
जाने ज़िंदाँ में क्या कहा उस ने
जिस का कल रात इंतिक़ाल हुआ
किस लिए ज़ुल्म है रवा इस दम
जिस ने पूछा वो पाएमाल हुआ
जिस तअल्लुक़ पे फ़ख़्र था मुझ को
वो तअल्लुक़ भी इक वबाल हुआ
ऐ ‘हसन’ नेज़ा-ए-रफ़ीक़ाँ से
सर बचाना भी इक कमाल हुआ