भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम नहीं पास कोई पास नहीं / 'जिगर' बरेलवी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:42, 27 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='जिगर' बरेलवी }} {{KKCatGhazal}} <poem> तुम नहीं प...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम नहीं पास कोई पास नहीं
अब मुझे ज़िंदगी की आस नहीं

साँस लेने में दर्द होता है
अब हवा ज़िंदगी की रास नहीं

लाला ओ गुल बुझा सकें जिस को
इश्‍क़ की प्यास ऐसी प्यास नहीं

राह में अपनी ख़ाक होने दे
और कुछ मेरी इल्तिमास नहीं

क्या बताऊँ मआल-ए-शौक़ ‘ज़िगर’
आह क़ाएम मेरे हवास नहीं