Last modified on 28 जुलाई 2013, at 08:39

हर चीज़ से मावरा ख़ुदा है / 'रसा' चुग़ताई

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:39, 28 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='रसा' चुग़ताई }} {{KKCatGhazal}} <poem> हर चीज़ से ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हर चीज़ से मावरा ख़ुदा है
दुनिया का अजीब सिलसिला है

क्या आए नज़र कि रास्तों में
सदियों का ग़ुबार उड़ रहा है

जितनी कि क़रीब-तर है दुनिया
उतना ही तवील फ़ासला है

अल्फ़ाज़ में बंद हैं मआनी
उनवान-ए-किताब-ए-दिल खुला है

काँटों में गुलाब खिल रहे हैं
ज़ेहनों में अलवा जल रहा है