भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यार जब मेरी तरफ़ आने लगा / 'सिराज' औरंगाबादी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:36, 29 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सिराज' औरंगाबादी }} {{KKCatGhazal}} <poem> यार ज...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यार जब मेरी तरफ़ आने लगा
दिल की बे-ताबी सीं जी जाने लगा

गुल-बदन ने दिल लिया यक-रंग हो
फिर तो कई कई रंग दिखलाने लगा

दिल नहीं है बल्के है सूली का फूल
दूसरा मंसूर कहलाने लगा

हूँ तिरे अब्र-ए-करम का तिश्‍ना-लब
आग का मेंह क्यूँ बरसाने लगा

बात के कहते में वो शीरीं-दहन
तल्ख़ हो कर हौल बतलाने लगा

ज़ुल्फ़ खोला जब कहा मैं शब-ब-ख़ैर
शुक्र-लिल्लाह पेच कूँ पाने लगा

यार ने देखा कि जलता है ‘सिराज’
रहम उस के हाल पर लाने लगा