Last modified on 30 जुलाई 2013, at 15:48

ख़ाक हूँ ऐतबार की सौगंद / 'सिराज' औरंगाबादी

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:48, 30 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सिराज' औरंगाबादी }} {{KKCatGhazal}} <poem> ख़ाक ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ख़ाक हूँ ऐतबार की सौगंद
मुज़्तरिब हूँ क़रार की सौगंद

मिस्ल-ए-आईना पाक-बाज़ी में
साफ़ दिल हूँ ग़ुबार की सौगंद

हौज़-ए-कौसर सीं प्यास बुझती नहीं
उस लब-ए-आब-दार की सौगंद

मोतबर नहीं जमाल ज़ाहिर का
गर्दिष-ए-रोज़-गार की सौगंद

ज़िंदगी ऐ ‘सिराज’ मातम है
मुझ कूँ शम-ए-मज़ार की सौगंद