Last modified on 12 अगस्त 2013, at 09:53

फागुन का रथ / देवेन्द्र कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:53, 12 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवेन्द्र कुमार }} {{KKCatNavgeet}} <poem> फागुन ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

फागुन का रथ कोई रोके ।

ठूठी शाखें पतियाने लगीं,
घेर-घेर कर बतियाने लगीं,
ऐसे में कौन इन्हें टोके,
फागुन का रथ कोई रोके ।

खेतों की हरियाली बँट गई
फसलें सोना होकर कट गईं,
घर ले जाऊँ किस पर ढो के
फागुन का रथ कोई रोके ।

आओ नदिया तीरे बैठें,
सुस्ता लें फिर अन्दर पैठें,
आते हैं लहरों के झोंके,
फागुन का रथ कोई रोके ।