Last modified on 12 अगस्त 2013, at 10:02

सूरज ओ ! / देवेन्द्र कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:02, 12 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवेन्द्र कुमार }} {{KKCatNavgeet}} <poem> मेरे द...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे द्वारे उतरो
सूरज ओ !

कैसे घर बादल से छाएँ
रह-रह कर टूटती हवाएँ
हाथ छुड़ा पीछे को भागतीं
मेरे हिस्से पड़ी दिशाएँ

तुम भी ऐसा न करो
सूरज ओ !

आए हो सागर को लाँघ के
मैं हुआ निहाल तुम्हें माँग के
सुख-भरी उदासी यह शाम की
लाए हो, ले जाना टाँग के
चाँद की क़सम
ठहरो
सूरज ओ !

मेरे द्वारे उतरो
सूरज ओ !

मौसम का साथ दिया
डाल ने
पेड़ लगे पत्तियाँ
उछालने
हाथ लगी किरणों की डोरियाँ
आ तुम्हें झुलाऊँ
धूप-पालने

बैठो कुछ बात करो
सूरज ओ !

मेरे द्वारे उतरो
सूरज ओ !