भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सारा दिन / देवेन्द्र कुमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:19, 12 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवेन्द्र कुमार }} {{KKCatNavgeet}} <poem> सारा द...' के साथ नया पन्ना बनाया)
सारा दिन पक्षी-सा भटके
शाम हुई डालों से अटके ।
अन्धकार ने कि जुगाली
सूरज ने ये धूप उठा ली
लगा कि ये तारों के लटके ।
ये बादल
बन ये तन्हाई
पुरवा-पछवा की
महँगाई
दोस्त ये दुभाषिए निकट के ।
आँखों में
बाहों में
भर लें
मौसम को
मनोनीत कर लें
चाँद कभी आए तो
छँट के ।