Last modified on 12 अगस्त 2013, at 18:25

नज़्म-उम्मीद /वीरेन्द्र खरे 'अकेला'

Tanvir Qazee (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:25, 12 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला' |संग्रह=सु...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

न सही पास दूर निकलेगा
कोई रस्ता ज़रूर निकलेगा
खुल के चमकेगा आफ़ताब ज़रूर
बादलों का ग़ुरूर निकलेगा

आज बेशक हैं आँख में आँसू
कल मगर होंठ मुस्कुरायेंगे
आज दुश्मन सही ये रोज़ो-शब
कल मगर दोस्ती निभायेंगे

नाउमीदी को पाल कर दिल में
किस लिए ख़ुद पे ज़ुल्म ढाता है
बीती बातों को याद कर कर के
दर्द की उम्र क्यों बढ़ाता है

उजड़े वन में बहार आयेगी
राह तेरी भी जगमगायेगी
तीरगी पल में सब फ़ना होगी
शब ढले ऐसा नूर निकलेगा
बादलों का ग़ुरूर निकलेगा
एक दिन वक़्त तेरे स्वागत को
लेके जन्नत की हूर निकलेगा